Patna

Feb 24 2024, 19:36

मन चंगा तो कटौती में गंगा' समता के प्रवर्तक संत रविदास की 647 वीं जयंती पर महावीर मन्दिर में कार्यक्रम

पटना: "करम बंधन में बन्ध रहियो, फल की ना तज्जियो आस। कर्म मानुष का धर्म है, सत् भाखै रविदास।। ' ऐसे प्रेरणादायक दोहों के रचयिता संत शिरोमणि रविदास जी की 647 वीं जयंती पर महावीर मन्दिर में परंपरा अनुसार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शनिवार को माघ पूर्णिमा के दिन अपराह्न में महावीर मन्दिर प्रांगण में स्थित संत रविदास की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।

समता मूलक समाज का आह्वान करनेवाले मध्यकालीन भारत के प्रमुख संतों में माने जानेवाले रविदास जी के प्रतिमा मंडप को फूलों से आकर्षक रूप से सजाया गया था। महावीर मन्दिर के अधीक्षक के सुधाकरन की देखरेख में संपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

महावीर मन्दिर न्यास द्वारा प्रबंधित पटना सिटी के प्रसिद्ध जल्ला महावीर मन्दिर के पुजारी घनश्याम दास हंस ने संत रविदास की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। महावीर मंदिर के पुरोहित गजानन जोशी ने संत रविदास की आरती की। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि संत रविदास ने समाज में व्याप्त भेदभाव को समाप्त कर समतामूलक समाज की स्थापना का मार्ग प्रशस्त किया।

उनकी उक्ति 'मन चंगा तो कटौती में गंगा' आडंबरों के उलट मन की शुद्धता पर जोर देती है। महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने संत रविदास जयंती के अवसर पर अपने संदेश में कहा कि महावीर मन्दिर में दलित पुजारी की परंपरा वर्षों से चल रही है। संत रविदास के दिखाए मार्ग का अनुकरण सबको करना चाहिए।

महावीर मन्दिर प्रांगण में देव प्रतिमाओं के अतिरिक्त सिर्फ़ दो महापुरुषों की ही प्रतिमाएँ हैं। परिसर के उत्तरी भाग में पश्चिम कोने पर रामचरितमानस के रचयिता गोस्वामी तुलसीदास जी और पूर्वी कोने पर संत रविदास जी की प्रतिमा है। ये दो मध्यकालीन भारत के महान संत हुए जिन्होंने करोड़ों जनमानस पर अपनी अमिट छाप छोड़ी है।

जल्ला महावीर मन्दिर में भी मनी रविदास जयंती महावीर मन्दिर न्यास द्वारा प्रबंधित पटना सिटी के प्रसिद्ध जल्ला महावीर मन्दिर में भी संत रविदास की जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी। मन्दिर के पुजारी घनश्याम दास हंस की देखरेख में संपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर पुरोहित रविशंकर पांडेय ने संत रविदास की आरती की। इस कार्यक्रम में संजय यादव, अभिषेक कुमार, मुकेश कुमार, मनोज तिवारी, राम उद्गार आदि शामिल हुए।

Patna

Feb 24 2024, 18:03

आरजेडी प्रदेश कार्यालय में संत रविदास की जयंती समारोह का हुआ आयोजन

पटना: आरजेडी प्रदेश कार्यालय में संत रविदास की जयंती समारोह का आयोजन किया है प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के नेतृवत में पार्टी के कई नेताओ ने संत रविदास की फोटो पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी, इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने कहा संत रविदास जी एक महान संत थे। 

वो सोशल इनफॉर्मर और धन के दिखावा पन से लाखों दूर रहते थे। प्रदेश अध्यक्ष ने हम अपने ईस्ट का आश्रमन कर श्राद्ध अरपित करते है। जगदानंद सिंह ने कहा की संत रविदास के जीवन को देखिए तो समाज के लिए संदेश है। संत रविदास से साबित किया है की धर्म व्यापार नहीं है यदि मन में भगवान के प्रती श्राद्ध हो तो भगवान भक्तों को कभी निराश नहीं करते है। हमारी पार्टी आरजेडी संत रविदास जी हर समय समन करती है और आगे भी करती रहेगी।

वही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की यात्रा को लेकर एनडीए के नेता तंज कस रहे है जिसका लेकर प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने पलटवार करते हुए कहा जब हमारे पार्टी ने नेता तेजस्वी यादव कह रहें थे की देश में और राज्य में बेरोजगारों की संख्या बढ़ती जा रही सरकार के पास कई विभागो में रिक्त पद खाली है सरकार उन्हे नोकरी से तो यही एनडीए के नेता तेजस्वी यादव का मजाक उड़ाते थे। 

जब तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के साथ सरकार बनाई तो लाखो युवाओं को सरकार नौकरी दी। 

सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए जगदानंद सिंह ने यही नीतीश कुमार 2020 विधान सभा चुनाव के वक्त तेजस्वी यादव के घोषणा पर कहते थे की पैसा कहा से लाओगे, जेल से लाओगे की घोटाला वाला पैसा लाओगे, जब सरकार बनी तो तेजस्वी ने लोगों को रोजगार दीया। और लोगों को समय पर सैलरी भी मिल रही है ,हम सरकार में रहते तो लोगों को और नौकरी देते, लेकिन हम सरकार में नहीं हैं तो तेजस्वी यादव आज अपनो के बीच घूम रहे है। और बिहार की जनता तेजस्वी यादव के साथ खड़ी है। आने वाले दिनों में राज्य की जनता सरकार को जरूर सबक सिखाएगी।

पटना से मनीष

Patna

Feb 24 2024, 18:00

तेजस्वी यादव के 'जन विश्वास यात्रा' का दूसरा चरण कल से, 1400 किलोमीटर का रोड-शो

पटना : नेता विरोधी दल तेजस्वी प्रसाद यादव की 20 फरवरी से शुरू 'जन विश्वास यात्रा' का पहला चरण आज समाप्त हो गया। कल 25 फरवरी को 'जन विश्वास यात्रा' के दूसरा चरण शुरू होने जा रहा है जो 28 फरवरी को समाप्त होगा।

       

कल 25 फरवरी को तेजस्वी जी 'जन विश्वास यात्रा' के दूसरे चरण के लिए सबेरे पटना से निकलेंगे और 28 फरवरी को पटना लौटेंगे। 

इस दूसरे चरण में आमसभा न होकर केवल रोड-शो होगा। 25 फरवरी को हाजीपुर, महुआ, कल्याणपुर, लहेरियासराय, मधुबनी, झंझारपुर होते हुए सुपौल में रात्रि विश्राम करेंगे। 26 फरवरी को सुपौल से त्रिवेणीगंज, अररिया, जोकीहाट, किशनगंज, नवगछिया, भागलपुर होते हुए बांका में रात्रि विश्राम करेंगे।

 अगले दिन 27 फरवरी को बांका, अमरपुर, असरगंज, जमुई, लखिसराय, मुंगेर, खगड़िया,महेशखूंट, सोनबरसा होते हुए मधेपुरा में रात्रि विश्राम करेंगे और 28 फरवरी को मधेपुरा, सहरसा,सिमरी बख्तियारपुर, सोनबरसा, मानसी, साहेबपुरकमाल, बलिया, बेगुसराय, बरौनी, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर और फतुहां होते हुए पटना वापस लौटेंगे।

    

दूसरे चरण में तेजस्वी जी रोड-शो के माध्यम से लगभग 1400 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे। बिहार के इतिहास नौ दिनों में सड़क मार्ग से लगभग 2500 किलोमीटर की यात्रा होंगी।

पटना से मनीष

Patna

Feb 24 2024, 11:20

जदयू नेता नीरज कुमार ने पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी पर साधा निशाना, कहा विपक्ष के नेता राजनीतिक रूप से फरार

पूर्व उप मुख्यमंत्री के नालंदा मे हो रहे रैली पर और नालंदा मे लगे पोस्टरों पर जदयू नेता नीरज ने साधा निशाना कहा विपक्ष के नेता जो राजनीतिक रूप से फरार है 

और परिवार आर्थिक उगाही यात्रा पर निकले हैं लेकिन झांसा में नहीं आना है राजकुमार को बताना है कि 90 से 2005 तक बीपीएल रूप से रोजगार के अवसर शिक्षक मात्र 33499 और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राज में अब तक 561000 शिक्षकों की बहाली कर देश में रिकॉर्ड बनाया है

 उन्होंने कहा आपके राज में भ्रष्टाचार को बढ़ावा था वहीं नीतीश सरकार में समाज में सद्भाव है।

Patna

Feb 23 2024, 19:22

पूर्व MLC स्‍व० केदार नाथ पाण्‍डेय द्वारा सदन में दिये गये महत्‍वपूर्ण भाषणों एवं वक्‍तव्‍यों के संकलित पुस्तक सदन संस्‍मरण का सीएम ने किया

पटना : आज''सदन संस्‍मरण पुस्‍तक'' का विमोचन मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा सभापति देवश चंद्र ठाकुर की अध्‍यक्षता में किया गया। बिहार विधान परिषद् के पूर्व सदस्‍य स्‍व० केदार नाथ पाण्‍डेय द्वारा सदन में दिये गये महत्‍वपूर्ण भाषणों एवं वक्‍तव्‍यों को संकलित कर उन्‍हें ''सदन संस्‍मरण'' नामक पुस्‍तक के रूप में प्रकाशित किया गया है।

राज्‍यपाल विश्‍वनाथ आर्लेकर ने कहा कि स्‍व० केदार नाथ पाण्‍डेय एक शिक्षाविद् तथा कुशल राजनेता व समाज सेवी थे। उनका पूरा जीवन शिक्षक एवं शिक्षा जगत के लिए समर्पित रहा। सदन में उनके द्वारा दिये गये महत्‍वपूर्ण भाषणों एवं वक्‍तव्‍यों को संकलित कर उन्‍हें पुस्‍तक का रूप देना एक सराहनीय कार्य है।

मुख्‍यमंत्री नीतीश ने कहा कि पाण्‍डेय जी के द्वारा दिये गये भाषणों एवं वक्‍तव्‍यों के अध्‍ययन से सदस्‍यगण को सदन में अनुशासन और शालीनता बनाए रखने, नियमों, परम्‍पराओं और शिष्‍टाचार का पालन करने में मदद मिलेगी।

सभापति ने कहा कि पाण्‍डेय जी के द्वारा दिए गए वक्‍तव्‍यों को संकलित एवं प्रकाशित कर उन्‍हें समर्पित करते हुए मुझे अत्‍यंत प्रसन्‍नता हो रही है। आशा है, सदन की कार्यवाही का अध्‍ययन एवं शोध करनेवालों के लिए यह एक प्रमाणिक संदर्भ ग्रंथ होगा।

 

पुस्‍तक विमोचन कार्यक्रम में उप मुख्‍यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, उप सभापति बिहार विधान परिषद् डा .(प्रो.) राम चंद्र पूर्वे, अशोक चौधरी, राज्‍य सभा सांसद संजय झा, मुख्‍य सचेतक सतारूढ दल संजय कुमार सिंह, सदस्‍य सच्चिदानन्‍द राय, राजीव कुमार, रीना देवी, कुमुद वर्मा, प्रो. संजय कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, स्‍व. केदार नाथ पाण्‍डेय के सुपुत्र आनंद पुष्‍कर आदि मौजूद थे।

Patna

Feb 23 2024, 18:57

पटना पुलिस ने अस्पताल से नवजात शिशु की चोरी करके बेचने वाले गिरोह का किया खुलासा, हॉस्पिटल के नर्स समेत 10 को किया गिरफ्तार

पटना : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां पुलिस ने अस्पताल से नवजात शिशु की चोरी करके बेचने वाले बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है।वही इस मामले अस्पताल के नर्स समेत 10 लोग को गिरफ्तार किया है। जबकि हॉस्पिटल का मालिक फरार हो गया है उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की रही है। 

बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि देवम हॉस्पिटल से नवजात बच्चे को कुछ लोग लेकर फरार हो रहे हैं। उसके बाद तत्काल पुलिस को अलर्ट किया गया और दोनों बच्चे को बरामद कर लिया गया। साथ ही पुलिस अभी और जगह छापेमारी कर रही है। हॉस्पिटल का मालिक भी फरार हो गया है उसके गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। 

पुलिस को शक है कि इस पूरे मामले में एक बड़ा चाइल्ड ट्रैफिकिंग गिरोह है जो पटना के साथ-साथ पूरे बिहार में फैला हुआ है।

बताया जा रहा है कि अस्पताल संचालक की मदद से यह पूरा गिरोह चल रहा था। जिसके लिए पूरी तरीके से पटना पुलिस इस गिरोह के भंडाफोड़ में लगी है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Feb 23 2024, 16:42

संत रविदास जी महाराज जयंती समारोह में श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी


हिंदुस्तान लूटने आए लोग यहां राज करने लगें रविदास जी ने उनके आज घुटने नही टेका । 600 साल पहले उन्होने धर्म नही बदला।

आज देश में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सनातन आगे बढ रहा है । इस देश में तब तक आरक्षण रहेगा जबतक की निचले समाज के लोगमुख्य धारा में न आ जाए । 

सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को मोदी जी ने बदला क्योंकि वो एसटी एससी को मजबूत करना चाहते थे ।

नीतीश कुमार और भाजपा की सरकार ने गरीबों को ईलाज की सुविधा दी ।

2 तारीख़ को मोदी जी आ रहे है । 

मोदी जी ने सबको बिजली दिया । 15 साल तक ठहरा हुआ बिहार था भाजपा और नीतीश जी के सरकार में बढ़ता हुआ बिहार है । 

एक एक माफिया पर कारवाई होगी बिहार से सबको भगाया जाएगा। भाजपा पुरा सहयोग करेंगी। 

2016 तक गांव गांव बिजली पहुंचने की बात भाजपा ने कहा शौचालय साहित सभी सुविधा गरीबों को भाजपा ने दिया । 

विकसित बिहार बनाएंगे समाज के एक एक को मुख्य धारा में लाएंगे । रोजगार का वादा पुरा करेंगे । सबको रोजगार मिलेगा सात निश्चय के माध्यम से जो सोच थी सब पुरा होगा । 

सरकारी नौकरी तो मिलते रहेगी, लेकिन अगर आगे बढ़ना है तो रोजगार पर ध्यान देना होगा ताकि दुसरे को रोजगार दिया जा सके । 

Patna

Feb 23 2024, 16:21

पंचायत स्तर कार्यकर्ता सम्मेलन मे जीतन राम मांझी का नीतीश कुमार पर बड़ा बयान, कहा नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री हमने बनाया

 

 पंचायत स्तर कार्यकर्ता सम्मेलन मे जीतन राम मांझी का नीतीश कुमार पर बड़ा बयान, कहा नीतीश कुमार बार-बार कहते हैं हमें मुख्यमंत्री उन्होंने बनाया है अब हम भी दावे के साथ कह सकते हैं नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री हमने बनाया है

 अपने विधायकों को बहुमत साबित करने में साथ दिला कर मुख्यमंत्री बनाया है।हमारे चार विधायकों ने वोटिंग किया जिससे बहुमत साबित हुआ और नितीश कुमार मुख्यमंत्री बने। 

वही जीतन राम मांझी ने कहा शराब नीति की नितीश की समीक्षा कीजिये, ये नीति गलत है, यूपी झारखंड और राजस्थान मे पाबंदी नही है नितीश कुमार शराब बंदी के मामले मे जिद्द पर मत रहे।

जीतन राम मांझी ने कहा की शराब बंदी नीति की समीक्षा नही करते है तो अगर हमलोग बीस की संख्या मे भी जीत कर आते है तो शराब बंदी कानून को खत्म कर देंगे।

Patna

Feb 23 2024, 14:22

बिहार मे पोस्टर पॉलिटिक्स जारी, अब हम पार्टी ने पटना मे लगाया यह बैनर

पटना : बिहार में पोस्टर पॉलिटिक्स आम बात है। पोस्टर के माध्यम से हर एक राजनीतिक दल प्रेशर पॉलिटिक्स करते रहते है। इसी कड़ी मे पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की पार्टी हम की ओर से पोस्टर लगाया गया है।

पटना के डाकबंगला चौराहे पर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सर्कुलर के द्वारा एक बड़ा पोस्टर लगाया गया है।

इस पोस्टर में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और उनके बेटे मंत्री संतोष सुमन की तस्वीर लगाई गई है। 

वहीं पोस्टर में लिखा गया है कि कर दो हर पंचायत में ऐलान बिहार का मुख्यमंत्री होगा मांझी की संतान। 

हम ने यह पोस्टर लगाकर यह संदेश देने की कोशिश की है कि अब बिहार का मुख्यमंत्री भी मांझी की संतान होगा।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Feb 23 2024, 12:44

पटना पहुंचे यूपी के डिप्टी सीएम के.पी मौर्य, लोकसभा चुनाव को लेकर किया यह बड़ा दावा

पटना : उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज बिहार दौरे पर पटना पहुंचे।जहां बीजेपी नेताओ और कार्यकर्ताओ द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

वही मीडिया से बातचीत के दौरान लोकसभा चुनाव मे एनडीए की बड़ी जीत का दावा करते हुए कहा कि यूपी मे सपा, बसपा और कांग्रेस का खाता नहीं खुलेगा। सभी 80 सीटें भारतीय जनता पार्टी और सहयोगी दल भारी अंतर से जीत रहा है। मैं एक ही जाप करता रहता हूं सीताराम सीताराम। बिहार की 40 और यूपी की 80 पर जीत होना तय है।

वही उन्होंने कहा कि श्री राम लला का भव्य मंदिर बनाने और प्राण प्रतिष्ठ प्रतिष्ठा समारोह को सफल बनाने, पूरे देश को राममय बनाने के लिए नरेंद्र मोदी को बिहार और यूपी लोकसभा चुनाव मे गिफ्ट देगा। 

अखिलेश यादव के भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने पर कहा कि शामिल हो अलग-अलग एक साथ लड़े कोई फर्क नहीं पड़ेगा। 60% वोट हमारा है और जो 40% है उसे बंटवारे में भी हमारा है । 

बनारस में विकास की गंगा बह रही है। इस सवाल पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि देश भर में बिहार में उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री मोदी की विकास की गारंटी है। विकास के पथ से बिहार कुछ देर के लिए दूर चला गया था लेकिन अब सही हो गया है।

तेजस्वी के जन विश्वास यात्रा पर कहा कि बिहार में भी सीताराम का जाप करेंगे। विरोधियों को साफ करेंगे।

 

पटना से मनीष प्रसाद